आसाराम केस में चश्मदीद गवाहों के मारे जाने की CBI जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पांच राज्यों को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है.
दरअसल वकील उत्सव सिंह की ओर से याचिका में कहा गया है कि 10 चश्मदीद गवाहों में से 7 पर हमले और 3 गवाहों की मौत हो चुकी है, लिहाजा पूरे मामले की CBI जांच करवाई जाए.
साथ ही इसके अलावा आसाराम के छिंदवाड़ा और मटेरा आश्रम में बच्चों की मौत मामले की भी सीबीआई जांच की मांग की गई है. उधर, आसाराम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 नवंबर को सुनवाई करेगा. आसाराम ने स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत की मांग की है.
यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले 20 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था. इसके अलावा आसाराम के खिलाफ सूरत की दोनों बहनों ने रिपोर्ट में 2001 में शांति कुटिया में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.