अयोध्या में राम जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 10 मार्च को सुनवाई शुरू होगी.
Supreme Court to begin hearing on appeal challenging Allahabad High Court verdict on Ram Janmabhoomi site from 10th March
— ANI (@ANI_news) March 2, 2016
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 30 सितंबर 2010 को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था. जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी. जिसके बाद विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए शीर्ष कोर्ट ने वहां किसी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक लगा दी थी.
हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी एक याचिका दायर की थी. स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि लंबित याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की जाए.