सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी एस सिरपुरकर की अध्यक्षता वाले जांच आयोग ने जांच के लिए और समय मांगा है. इसके लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई है. कोर्ट आज इस अर्जी पर सुनवाई करेगा. आयोग ने जांच में देरी के लिए कोरोना और लॉकडाउन को कारण बताया है.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें ढेर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- इतने घर बर्बाद हो गए, पता होता तो मैं खुद विकास दुबे को मार देती गोली: ऋचा दुबे
क्या है पूरा मामला
पिछले साल 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. पुलिस द्वारा हिरासत की मांग के बाद आरोपियों को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया था. पुलिस आरोपियों द्वारा सीन रिक्रिएट कराने के दौरान मुठभेड़ में चारों आरोपी मारे गए थे.
ये भी पढ़ें-गैंगस्टर की पत्नी ऋचा दुबे का पूरा इंटरव्यू, बोली- फिर कोई दूसरा विकास दुबे भारत में खड़ा ना हो
ये मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा. चीफ जस्टिस एसए बोवडे ने कहा कि लोगों को सच जानने का अधिकार है. हम इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया. कोर्ट ने रिटायर जज वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया. आयोग को 6 महीने में रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन आयोग ने कोर्ट से और वक्त की मांग की है.