scorecardresearch
 

पी. चिदंबरम मामले में सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज ईडी और सीबीआई दोनों के मामले पर सुनवाई करेगा. बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है.

Advertisement
X
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो- AajTak)
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो- AajTak)

Advertisement

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज यानी 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पी. चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में राहत देते हुए 26 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, हालांकि सीबीआई वाले मामले में पी. चिदंबरम को कोई राहत नहीं मिली थी.

अब सुप्रीम कोर्ट आज ईडी और सीबीआई दोनों के मामलों पर सुनवाई करेगा. बता दें कि आईएनएक्स मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है.

इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने इन्हें INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था.

Advertisement

वहीं, हिरासत बढ़ाने की मांग को लेकर सीबीआई आज पी. चिदंबरम को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश कर सकती है. हालांकि, चिदंबरम सीबीआई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों से राहत की उम्मीद में हैं.

बता दें कि पी. चिदंबरम को सीबीआई की टीम ने बुधवार (21 अगस्त) की शाम हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद गिरफ्तार किया था. सीबीआई द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के बाद पी. चिदंबरम ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद सीबीआई की टीम उनके घर पहुंच गई. चिदंबरम के घर का दरवाजा बंद होने की वजह से सीबीआई के अधिकारी दीवार फांदकर घर में घुस गए. सीबीआई की टीम चिदंबरम के जोर बाग स्थित आवास पर पहुंची थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर सीबीआई के मुख्यालय ले जाया गया.

मालूम हो कि पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई और ईडी की टीम मंगलवार से तलाश रही थी. पी. चिदंबरम पर आरोप लगे कि वे मंगलवार शाम से गायब हो गए थे. बताया गया कि गायब होने से पहले उन्होंने अपने ड्राइवर और क्लर्क को बीच रास्ते में उतार दिया था. इसके बाद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था.

मंगलवार से बुधवार तक पी. चिदंबरम को तलाश रही जांच एजेंसियों ने सभी करीबियों के घर की तलाशी ली थी. दिल्ली-एनसीआर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई, लेकिन चिदंबरम को जांच एजेंसियां तलाश नहीं पाईं. इसके बाद बुधवार शाम चिदंबरम खुद सामने आए और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसके बाद सीबीआई ने उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस दफ्तर में मीडिया को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बहुत भ्रम फैलाया गया. उन्होंने कहा, 'मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. मुझे और मेरे बेटे कार्ति को फंसाया गया है. किसी भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है.'

Advertisement
Advertisement