केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की सिंगापुर की नागरिकता का विवाद तूल पकड़ रहा है.
इस विवाद पर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र को तीन महीने के भीतर इस प्रकरण में जवाब देने का नोटिस जारी किया. नागरिकता विवाद पर मृणालिनी काकड़े ने एक याचिका दायर की है. मृणालिनी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुप्रिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था और पराजित हो गयी थी.