बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने शादी करने का वादा किया था और दोनों लिव-इन रिलेशन में थे.
यह खुलासा किया है कि जिया की मां राबिया खान ने. मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिया की मां ने ही ये सारी जानकारियां दी.
इस बीच, मंगलवार को मुंबई की एक अदालत ने सूरज पंचोली को 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आत्महत्या मामले में सोमवार शाम को मुंबई पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया था. सूरज को आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस इस मामले में सूरज के नौकर से पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि सूरज के कहने पर उनके नौकर देवा ने ही जिया को बुके पहुंचाया था जो अगले दिन घर से सामने फेंका हुआ मिला.
वहीं, पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 498 A भी लगा सकती है. इसकी वजह है रबीया खान का ये खुलासा, जिसके मुताबिक जिया और संजय लिव इन रिलेशन में थे.
सूत्रों ने बताया पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है. जिया के मोबाइल के What's aap और ब्लैकबेरी मैसेंजर के पासवर्ड क्रैक करने की कोशिश हो रही है. इसके लिए एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है.
इसके अलावा, पुलिस उस अस्पताल के बारे में पता लगा रही है जिसमें गर्भपात के लिए जिया को भर्ती कराया गया था. गौर करने वाली बात है कि जिया ने अपने सुसाइड नोट में अबॉर्शन कराने की बात लिखी थी. वहीं, पुलिस उन पांच चिट्ठियों की भी जांच कर रही हैं जो जिया ने सूरज को लिखे थे. ये सारे खत सूरज के घर से बरामद किए गए.
इसके अलावा, पुलिस ने यह भी साफ किया है मामले में आदित्य पंचोली की कोई भूमिका सामने नहीं आई है. सूत्रों ने बताया कि मामले को पूरी तरह से समझने के लिए पुलिस ने जिया की मां और बहनों से बात की है.