मालेगांव ब्लास्ट मामले में प्रमुख आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह के बहनोई पर जानलेवा हमले की खबर है.
सूरत में हुआ हमला, साध्वी प्रज्ञा को देखने जा रहे थे
प्रज्ञा सिंह के बहनोई भगवान झा पर बीती रात सूरत में दो अनजान लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वो नासिक जाने के लिए बस का टिकट लेकर अपने घर लौट रहे थे. वो नासिक के एक अस्पताल में भर्ती साध्वी प्रज्ञा को देखने के लिए जानेवाले थे.
हमलावरों ने साध्वी के बहनोई से मारपीट की और उनके पास से कैश और मोबाइल फ़ोन समेत कई चीजें लूटकर भाग निकते. सूरत पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.