scorecardresearch
 

दरोगा ने वर्दी में डांसर पर लुटाए पैसे, अश्लील गाने पर लगाए ठुमके

गुजरात के सूरत शहर से खाकी वर्दी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है कि खाकी की सूरत ही बिगड़ गई. नशे में धुत एक सब इंस्पेक्टर की खाकी वर्दी पर नशा इस कदर हावी हुआ कि उसने एक अश्लील भोजपुरिया फिल्म के गीत पर न सिर्फ ठुमके लगाए बल्कि डांसर पर जमकर पैसे भी उड़ाए.

Advertisement
X
डांसर पर पैसे लुटाता सब इंस्पेक्टर
डांसर पर पैसे लुटाता सब इंस्पेक्टर

गुजरात के सूरत शहर से खाकी वर्दी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है कि खाकी की सूरत ही बिगड़ गई. नशे में धुत एक सब इंस्पेक्टर की खाकी वर्दी पर नशा इस कदर हावी हुआ कि उसने एक अश्लील भोजपुरिया फिल्म के गीत पर न सिर्फ ठुमके लगाए बल्कि डांसर पर जमकर पैसे भी उड़ाए. दरोगा की इस हरकत की मीडिया में खबर चलने और वीडियो जहां-तहां दिखने के बाद सूरत पुलिस ने अपने इस दरोगा को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement

वैसे अक्सर पुलिस वाले खाकी वर्दी के नशे में भी बहक जाते हैं, लेकिन सूरत के डिंडोली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर असली नशा भारी पड़ गया. एक तो खाकी वर्दी का नशा और ऊपर से बाहरी नशे ने ऐसा कॉकटेल बनाया कि सब इंस्पेक्टर वर्दी में ही स्टेज पर भोजपुरी अश्लील गीतों पर डांस कर रही डांसर के पास पहुंच गए. बस फिर क्या था सब इंस्पेक्टर ने उस पर पैसे लुटाने शुरू कर दिए.

सूरत के डिंडोली थाने में तैनात उस सब इंस्पेक्टर का नाम एमसी सोलंकी है और वह कुछ दिन पहले अपने एक परिचित के यहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था. यहां जश्न के लिए डांसर का भी इंतजाम था. नशे में धुत सब इंस्पेक्टर पहले तो काफी देर तक डांसर पर पैसे लुटाता रहा और फिर स्टेज पर चढ़ गया. स्टेज पर चढ़कर सोलंकी ने जमकर ठुमके भी लगाए.

Advertisement

डांसर का अश्लील डांस तो किसी को भी शर्मसार करने के लिए काफी था, क्योंकि यहां आसपास छोटे-छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन सब इंस्पेक्टर साहब वर्दी की गरीमा को ताक पर रखकर उस अश्लील डांस में शामिल हुए यह किसी को भी नागवार गुजरेगा. सब इंस्पेक्टर साहब की इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

बीच चौराहे अश्लील गाने पर ठुमके लगाने वाले सब इंस्पेक्टर की इस हरकत पर सवाल उठने लाजमी हैं कि सुरक्षा की बागडोर संभालने वाले खुद अपनी वर्दी की इज्जत नहीं संभाल पा रहे तो भला लोगों की सुरक्षा का क्या ख्याल रखेंगे.

Advertisement
Advertisement