भले ही पीएम नरेंद्र मोदी के सूट की नीलामी हो जाने के बाद इस विवाद की गरमाहट कम हो गई हो, पर धुआं अब तक उठ रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तो 'सूट-बूट की सरकार' के बहाने जब-तब तंज कसते ही रहते हैं. पर अब इसमें एक नया विवाद जुड़ता नजर आ रहा है.
दरअसल, पीएम मोदी के सूट को बहुचर्चित नीलामी में जिस हीरा कारोबारी ने खरीदा था, उन्हें दूसरे तरीके से बड़ा इनाम दिया गया है. आरोप है कि सूट खरीदने वाले हीरा कारोबारी लालजीभाई पटेल को सूरत महानगर पालिका (मनपा) ने एक योजना में लाभ पहुंचाया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनपा ने नगर योजना के तहत आई जमीन को प्रावधानों में ढील देकर कारोबारी लालजीभाई पटेल को लौटा दी है. सूरत मनपा के इस कदम से लालजीभाई पटेल के स्पोर्ट्स क्लब को करीब 54 करोड़ रुपये की जमीन वापस मिल गई.
गौरतलब है कि धर्मनंदन डायमंड के मालिक लालजीभाई पटेल ने ही मोदी के नाम वाले सूट को नीलामी में 4.31 करोड़ रुपये में खरीदा था.