सूरत की सिल्क सिटी में आज (सोमवार) को टेक्सटाइल मार्किट में भीषण आग लग गई. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. आग लगने की खबर सुनते ही मार्केट में अफरातफरी मच गई.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिसके बाद चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग को बुझाने का काम जारी है.
इसके अलावा सोमवार को महाराष्ट्र के अंधेरी में एक कमर्शियल बिल्डिंग में भी भीषण आग लग गई . जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, साथ ही आग लगने की वजह का भी पता नहीं चला है.
Maharashtra: Fire breaks out at a commercial building in Andheri, Mumbai. 4 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/fRvm3r3CMS
— ANI (@ANI) October 14, 2019
वहीं तमिलनाडु में भी मसाले की एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.