भारतीय रेल को सुधारने के लिए कमर कस चुकी मोदी सरकार के रेल मंत्री भी रेलवे को नया-नया आइडिया देने में जुटे हुए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कम दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह रिजर्व चेयरकार लगाए जाने का सुझाव दिया है. रेलवे की सेहत के लिए काटी जा सकती है आपकी जेब
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्री ने विभाग को एक नोट भेजा है, जिसमें सुझाया गया है कि स्लीपर कोच की जगह चेयरकार लगाए जाने से ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर तय कर सकेंगे. इससे उन्हें त्योहारी सीजन में भी तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी. उनका मानना है कि जिन यात्रियों को 10 घंटे से कम समय तक यात्री करनी होती है, वे चेयरकार में भी सहूलियत के साथ सफर कर सकते हैं.
एक बड़ा सवाल यह उठता है स्लीपर में 72 सीटें होती हैं और चेयरकार में 108. ऐसे में इजाफा महज 36 सीटों का ही हो सकेगा, पर किराए में काफी कमी हो जाएगी. हालांकि रेलवे अभी इस बारे में अभी पूरा आकलन करने में लगा है.