scorecardresearch
 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप किया लॉन्च

मोबाइल फोन पर टिकट बुकिंग की बढ़ती संख्या को देखते हुए IRCTC ने अपने मौजूदा ऐप को तकनीकी रूप से और ज्यादा उम्दा बनाने के लिए नेक्स्ट जनरेशन ई टिकटिंग सिस्टम के तहत जरूरी बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
 रेल मंत्री सुरेश प्रभु
रेल मंत्री सुरेश प्रभु

Advertisement

ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोबाइल के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा देने के इरादे से IRCTC ने एक नया ऐप बाजार में उतारा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल भवन में नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम के तहत IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप एंड्रायड और आईओएस के साथ-साथ विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध है.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in से IRCTC रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. गौरतलब है कि रेलवे के आरक्षित सीटों में से 60 फीसदी टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कराए जाते हैं. IRCTC के पिछले ऐप आईआरसीटीसी कनेक्ट पर एंड्रायड, आईओएस और विंडोज प्लेटफार्म पर औसतन हर दिन क्रमशः 35000, 5000 और 500 टिकट बुक कराए जाते रहे हैं.

पूरी तरह से सुरक्षित है ये ऐप
मोबाइल फोन पर टिकट बुकिंग की बढ़ती संख्या को देखते हुए IRCTC ने अपने मौजूदा ऐप को तकनीकी रूप से और ज्यादा उम्दा बनाने के लिए नेक्स्ट जनरेशन ई टिकटिंग सिस्टम के तहत जरूरी बदलाव किए हैं. आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप पूरी तरह से सिक्योर है. इसी के साथ इस ऐप के जरिए काफी तेजी से टिकट बुक कराए जा सकते हैं.

Advertisement

ऐप से जानिए टिकट का स्टेटस
नया ऐप पूरी तरीके से वेबसाइट के अनुकूल है. इसका सीधा सा मतलब यह है की मोबाइल के जरिए उपभोक्ता ऐप का इस्तेमाल करके चुटकियों में तमाम सुविधाओं का पलक झपकते फायदा उठा सकता है. इस ऐप के जरिए जहां एक तरफ टिकट बुक कराई जा सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ इससे टिकट कैंसिल भी कराई जा सकती है. उपभोक्ता अपने टिकट का स्टेटस इस ऐप के जरिए जान सकता है.



Advertisement
Advertisement