रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की. रेल परिसरों में साफ-सफाई के प्रति रेल यात्रियों को जागरूक करने और स्वच्छता को अपनी आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के नारे के साथ नौ दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम किया जा रहा है. नौ दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम 17 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. हर दिन के लिए एक अलग थीम रखी गई है. आज स्वच्छ पर्यावरण दिवस (क्लीन एनवायरमेंट) की थीम पर काम किया गया.
PM के बर्थडे पर शुरू किया मिशन
रेलमंत्री प्रभु ने इस मौके पर कहा कि संयोग से स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के सुअवसर पर हो रहा है और उनके उच्च मार्ग दर्शन तथा उद्देश्यों हेतु इस दिन को हम आज उन्हें समर्पित करते हैं. रेलमंत्री ने स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों के प्रति रेलवे के कमिटमेंट को दोहराया. इस मौके पर पर प्रभु ने जगदीप हुड्डा, कोच भारतीय बॉक्सिंग टीम तथा रियो ओलंपिक 2016 की रिले टीम के एथलीट ललित माथुर को भी सम्मानित किया.
सभी स्टेशनों पर लगाए गए पोस्टर
इस कार्यक्रम के मद्देनजर, रेलवे ने देश भर के सभी स्टेशनों पर व्यापक स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया है. स्वच्छता संदेश की जानकारी सभी रेल यात्रियों को देने के उद्देश्य से सभी स्टेशनों पर स्वच्छता संबंधित पेास्टर तथा बैनर लगाए गए. रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारियों ने इस समारोह से संबंधित कैप लगाकर रेलयात्रियों से बातचीत की. एंटी लिटिरिंग स्लोगन विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं. कूड़ों के लिए डस्टबिन की व्यवस्था की गई तथा जन-जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
हर दिन एक खास काम के लिए चिन्हित
रेल स्वच्छता अभियान के हर दिन को एक खास काम के लिए चिन्हित किया गया है. सप्ताह के पहले दिन यानी 17 सितंबर को स्वच्छ पर्यावरण के लिए समर्पित किया गया है. 25 सितंबर, 2016 तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में प्रत्येक दिन को विभिन्न प्रकार से मनाया जाएगा. हर दिन नया नाम और नई थीम होगी मसलन स्वच्छ स्टेशन (क्लीन स्टेशन ), स्वच्छ रेलगाड़ी (क्लीन ट्रेन), स्वच्छ नीर (क्लीन वाटर), स्वच्छ परिसर (क्लीन परिसर), स्वच्छ सहयोग (क्लीन पार्टिसिपेशन), स्वच्छ संवाद (क्लीन डाइलॉग), स्वच्छ सर्म्पण (सफाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पण) तथा स्वच्छ आहार (क्लीन फूड).