scorecardresearch
 

5 अप्रैल को गतिमान एक्सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी

देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को 5 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जाएगी. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने जा रही गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामु्द्दीन और आगरा कैंट के बीच सप्ताह के छह दिन चलाई जाएगी.

Advertisement
X
गतिमान एक्सप्रेस
गतिमान एक्सप्रेस

Advertisement

देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को 5 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई जाएगी. 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने जा रही गतिमान एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामु्द्दीन और आगरा कैंट के बीच सप्ताह के छह दिन चलाई जाएगी.

तमाम सुझावों के बाद मिली हरी झंडी
इस ट्रेन में यात्रियों का स्वागत ट्रेन होस्टेस करेंगी. खास बात ये है कि दिल्ली और आगरा के बीच का सफर गतिमान एक्सप्रेस महज 100 मिनट में पूरा करेगी. ट्रेन को जोरदार स्पीड़ से चलाने के लिए रेलवे पिछले दो साल से ट्रॉयल पर ट्रॉयल किए जा रही थी. ट्रॉयल के बाद सीआरएस ने कई सुझावों को लागू करवाया. इन सुझावों में प्रमुख थे सिग्नलिंग की ट्युनिंग और अनमैन्ड क्रॉसिंग्स को खत्म करना. ऐसे तमाम सुझावों को लागू करने के बाद सीआरएस ने हरी झंडी दे दी है.

Advertisement

रेलमंत्री करेंगे उद्घाटन
गतिमान एक्सप्रेस का उद्घाटन खुद रेलमंत्री सुरेश प्रभू खुद करेंगे. दिल्ली और आगरा के बीच चलने जा रही गतिमान एक्सप्रेस का किराया चेयर कार के लिए 750 रुपये और एक्जूक्यूटिव क्लॉस के लिए 1500 रुपये रखा गया है. 5 अप्रैल को गतिमान एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाए जाने के बाद निजामु्दीन स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होगी और ये आगरा कैंट 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी.

ट्रेन में 8 एसी और दो एक्जीक्यूटिव क्लॉस के डिब्बे
उसके बाद से गतिमान एक्सप्रेस निजामु्दीन स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर छूटकर आगरा कैंट पर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंचा करेगी. जबकि आगरा कैंट से गतिमान एक्सप्रेस शाम को 5 बजकर 50 मिनट पर चलकर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर पहुंचा करेगी. गतिमान एक्सप्रेस में 8 डिब्बे एसी चेयरकार और दो डिब्बे एक्जीक्यूटिव क्लॉस के होंगे.

Advertisement
Advertisement