scorecardresearch
 

पहली CNG ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे रेल मंत्री सुरेश प्रभु

हरित ईंधन के इस्तेमाल की ओर अब भारतीय रेल ने एक कदम बढ़ा दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु मंगलवार को रेवाड़ी-रोहतक के बीच पहली सीएनजी ट्रेन की हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X

हरित ईंधन के इस्तेमाल की ओर अब भारतीय रेल ने एक कदम बढ़ा दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु मंगलवार को रेवाड़ी-रोहतक के बीच पहली सीएनजी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement

यह ट्रेन डीजल और सीएनजी दोनों पर चलेगी. रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, सुरेश प्रभु रेवाड़ी स्टेशन से इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. सीएनजी ट्रेन के इस्तेमाल से ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा. इसके साथ ही रेलवे की ओर से डीजल की खपत भी कम होगी.

रेलवे ने सीएनजी ट्रेन चलाने के लिए 1400 एचपी का इंजन डिजाइन किया है. इस इंजन से डीजल और सीएनजी दोनों से ट्रेन को चलाया जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक, रेलवे जल्द ही ऐसी ही और ट्रेन भी चलाने पर विचार कर रही है.

Advertisement
Advertisement