तेज गति की इंटरनेट नेटवर्क सुविधा का विस्तार करते हुए रेलवे ने शुक्रवारो को तीन और रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की. ये स्टेशन पटना, रांची और विशाखापट्टनम हैं. गूगल की मदद से फ्री वाई-फाई की सेवा दी जा रही है.
MR @sureshpprabhu Inaugurating Wi-Fi facilities at Ranchi,Patna &Vishakhapatnam rly stns:Target #100 in1yr#400in2yr pic.twitter.com/sMpOvzrWWb
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 20, 2016
सुरेश प्रभु ने कहा- वादा पूरा किया
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस सेवाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि 'हमने घोषणा की थी कि हम गूगल के साथ भागीदारी में 400 स्टेशनों पर वाईफाई सेवा शुरू करेंगे, मैं इस काम की रफ्तार से खुश हूं, एक साल के अंदर यह सेवा 100 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी'.
Hon'ble MR launching WI-FI at PatnaJn frm Rail Bhawan Delhi by remote at Patna end Hon'ble MoS Sh R K Yadav & others pic.twitter.com/IhsLzMGZ0q
— GM ECRailway (@GM_ECRly) May 20, 2016
उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ये सेवा सिर्फ उन लोगों को उपलब्ध हो जिनके पास टिकट या कम से कम प्लेटफॉर्म टिकट हो. प्रभु ने कहा कि इस बार पूरी तरह परिचालन में आने के पश्चात यह सबसे बड़ा सार्वजनिक वाईफाई ढांचा होगा. यह सेवा पहले से सात स्टेशनों मुंबई सेंट्रल, भुवनेश्वर, काचेगुड़ा, विजयवाड़ा, रायपुर, भोपाल और जयपुर में उपलब्ध हैं.