scorecardresearch
 

मध्यम दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण

भारत ने शुक्रवार को जमीन से आसमान में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में एक रक्षा ठिकाने से किया गया.

Advertisement
X

भारत ने शुक्रवार को जमीन से आसमान में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा में एक रक्षा ठिकाने से किया गया.

Advertisement

स्वदेशी तकनीक से विकसित मिसाइल की क्षमता 27 किलोमीटर है और यह 15 किलोमीटर तक प्रभावी रूप से मार कर सकती है. इसे भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर तटीय बालासोर जिले में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र से दागा गया.

परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया कि (सरकारी स्वामित्व वाले मिसाइल प्रणाली उत्पादक) भारत डायनामिक लिमिटेड और (सरकारी स्वामित्व वाली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक कंपनी) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वैज्ञानिकों ने सशस्त्र बलों के लिए इसका परीक्षण किया. परीक्षण सफल रहा.

700 किलोग्राम वजन वाली यह मिसाइल 60 किलोग्राम का मुखास्त्र लेकर 2.5 मैक गति के साथ जा सकती है. इसे स्थिर या सचल मंचों से दागा जा सकता है, जिसके कारण सेना के लिए इसकी तैनाती सुविधाजनक होगी.

प्रसाद ने कहा कि मिसाइल के कुछ और परीक्षणों की तैयारी चल रही है, और अगले 15 दिनों में इसी ठिकाने से उन्हें दागा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement