पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि हमने बदला लिया है. लेकिन सरकार और देश की सेना देश की रक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करती है. जवाबी कार्रवाई भी होती है. कोई देश पर हमला करे, सीजफायर का उल्लंघन करें तो उसे जवाब देना जरूरी है. उसी के लिए जवाब दिया गया है और मुझे लगता है कि खुशी की लहर है.
चार दिन पहले जो हमारे जवान शहीद हुए, देश में दुख था. जवानों ने अपने तरीके से काम किया है. सेना काम करती रहती है.
सर्जिकल पार्ट-2 के बारे में हंसराज का कहना है कि हम नहीं कह सकते कि रक्षा मंत्रालय इसका पूरा खुलासा करेगा. मैं रक्षा मंत्री और जवानों का स्वागत करता हूं. वो देश की रक्षा में सफल हो रहे हैं. लेकिन हमारी सेना ने किस तरह उनको जवाब दिया है, यह हम अभी नहीं बता सकते. इसका जवाब रक्षा मंत्रालय देगा.
पीओके में कैंप आतंकी कैंप डिस्ट्रॉय करने के बारे में हंसराज अहीर का कहना है कि आतंकी कैंपों को कई बार नष्ट किया गया. आगे भी होता रहेगा. अपने देश की रक्षा के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे. जवान तो देश की रक्षा करते ही हैं, स्थानीय पुलिस भी कर रही है.
बता दें कि शनिवार को पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद एलओसी पर एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में करीब 500 मीटर अंदर घुसकर 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. इसके अलावा भारतीय सेना ने कश्मीर में एक जैश के आतंकी को भी मार दिया है.