scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो जारी, जब घर में घुसकर मारे आतंकी

सर्जिकल स्ट्राइक पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. उससे पहले रक्षा मंत्रालय के इस खास वीडियो ने सेना की शौर्य गाथा को और अहम बना दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पाकिस्तानी दहशतगर्दों के खिलाफ 2 साल पहले की गई सर्जिकल स्ट्राइक की बरसी से दो दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने एक और वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में भारतीय सेना की शौर्य गाथा का पूरा विवरण है. 

साल 2016 में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई के तहत पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. सेना ने पाकिस्तान के लिपा में कैंप और भिंबर गली स्थित कैंप को तबाह कर दिया था. इस दौरान आतंकियों के कई लॉन्चपैड भी तबाह कर दिए गए थे.  

28-29 सितंबर 2016 को रात साढ़े बारह बजे शुरू सर्जिकल स्ट्राइक को साढ़े चार बजे तक खत्म कर लिया गया था. दिल्ली में इस ऑपरेशन की तैयारी सेना मुख्यालय में रात आठ बजे से ही हो गई थी. राजधानी में शाम को कोस्टगार्ड कमांडर कॉफ्रेंस का डिनर रखा गया था, जिसमें तत्‍कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और तत्‍कालीन सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को जाना था. इस डिनर में जाने के बजाय तीनों रात आठ बजे सीधे सेना मुख्यालय में मौजूद वॉर रूम में पहुंच गए. वहां से बैठकर पूरी रणनीति को नियंत्रित किया गया और पाकिस्तानी आतंकियों पर जोरदार हमला बोला गया.

Advertisement

अभी हाल में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उनको देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की ज़रूरत है.

घाटी में लगातार पुलिसकर्मियों को आतंकवादी निशाने पर ले रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस को टारगेट किया जाना आतंकियों की निराशा को दिखाता है. सेना घाटी में अपना ऑपरेशन चालू रखेगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मुश्किलें झेल रहा है, वहीं अलगाववादियों के रिश्तेदार विदेश में मौज कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज कश्मीर का युवा नौकरी की तलाश में है, लेकिन अलगाववादी और आतंकी उन्हीं नौजवानों से नौकरी छोड़ आतंकी बनने को कह रहे हैं. सेना प्रमुख बोले कि हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि किस तरह अपनी सेना को आधुनिक बनाया जाए. समय के अनुसार जल्द ही हम पूरी तरह से आधुनिक फौज को तैयार करना होगा.

Advertisement
Advertisement