पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर जहां पाकिस्तान अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने की साजिशें रच रहा है, वहीं भारत अपनी तैयारी और मजबूत करने में जुटा है.
आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस मौके पर खुद कश्मीर जाएंगी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगी. उनके साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी कश्मीर जाएंगे.
आर्मी चीफ के साथ रक्षा मंत्री उन इलाकों का दौरा करेंगी जहां सेब की फसल के बाद हिंसा की घटनाएं बढ़ने की आशंका है.
निर्मला सीतारमण उरी बेस कैंप भी जाएंगी. साथ ही दक्षिण कश्मीर के उन इलाकों में भी जाएंगी जहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर करने का काम किया.
28 सितंबर की रात की थी स्ट्राइक
साल 2016 में 28 सितंबर की रात भारतीय सेना ने एलओसी के पार आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया था. भारत ने उरी आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया था. जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे.
मंगलवार को ही आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. जनरल रावत ने कहा था कि पिछले साल की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान को संदेश देने के लिए थे. अगर पाकिस्तान अब नहीं समझता है तो आगे भी सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है. रावत ने कहा था कि सीमा पार से आतंकी आते रहेंगे और हम यहां उनका स्वागत कर जमीन के नीचे भेजते रहेंगे.