भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में 20-21 मई को ऑपरेशन चलाकर पाक चौकियों को निशाना बनाया है. सेना ने लगातार हो रही घुसपैठ के खिलाफ यह कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकियों हमले को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की. साथ ही सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें सेना के ऑपरेशन का सबूत दिया गया है.
सोशल मीडिया सेना की कार्रवाई को काफी सराहा जा रहा है. कुछ लोग इसे पाकिस्तान को कड़ा जवाब बता रहे हैं वहीं कुछ लोग पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार से सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस कार्रवाई पर सेना को सलाम कर रहे हैं और शहीदों का बदला भी बता रहे हैं.
ट्विटर यूजर मधु लिखती हैं कि उन्हें भारतीय सेना पर गर्व है. ये उन विपक्षी नेताओं को जवाब है जो हुर्रियत के साथ बातचीत की वकालत करते हैं.
proud of our Indian army 4 thr action in #Naushera sector..ths should b a slap on all those opp leaders who advocating tlks wth hurriyat
— madhu, (@madhum1980) May 23, 2017
इंडियन आर्मी (सोल्डर) नाम के एक ट्विटर यूजर ने इसे विपक्षी नेताओं को सेना की ओर से दिया सूबत बताया है.
people like Arvind Kejriwal &Sanjay Nirupam questioned the Surgical Strike last time.This time Indian Army has a Proof for them#Naushera 👏
— INDIAN ARMY(Soldier) (@Andy88029) May 23, 2017
Bhai maza aa gaya videos dekh ke thanks to Indian Army Jai Hind
— अMIT MIश्रा (@amitweb25) May 23, 2017
राहुल सिंह नाम के यूजर सेना को फ्री हैंड देने की वकालत कर रहे हैं. कार्रवाई पर उनका कहना है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए सेना को अपने हिसाब से काम करने दिया जाना चाहिए.
Give free hand to Indian Army & see the results. Don't tie their hands & ask to lay life for the motherland. #Naushera
— Rahul Singh (@Itz_RahulSingh) May 23, 2017
पी एस सुदर्शन ने इस कार्रवाई को हैप्पी दिवाली बताया है.
Happy Diwali. #Fireworks #Naushera #IndianArmy #JaiHind
— P S Sudharshan (@SudharshanPS7) May 23, 2017
#Naushera it's only a begining should hit much harder
— shivaram jahgirdar (@shivimk) May 23, 2017
अभिषेक करण ने इसे पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई बताया है.
नौशेरा में #Indian Army ने ईंट का पत्थर से दिया जवाब,
— Abhishek Karan (@iama_k_k) May 23, 2017
पाकिस्तान बोला गलती हो गई माफ कर दो मेरे बाप।। @adgpi #Naushera #IndianArmyHitsBack