भारतीय सेना ने साल 2016 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में दाखिल होकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने का सबूत दुनिया को दे दिया है. इस सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सबूत पहली बार सामने आया है.
साल 2016 में सेना के बहादुर जवानों ने पीओके में तीन किमी भीतर घुसकर आतंक के ठिकानों का सफाया कर दिया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी अड्डे तबाह हो गए थे और करीब 50 आतंकी मारे गए थे.
इसके बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की बात को पाकिस्तान लगातार नकारता रहा, लेकिन अब इस वीडियो सबूत के सामने आने के बाद पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले लोगों को भी जवाब मिल गया है.
सेना ने ऐसे ऑपरेशन को दिया अंजाम
ऑपरेशन सर्जिकल स्ट्राइक 28-29 सितंबर 2016 की अमावस्या के पहले की घनी मध्य रात में शुरू हुआ. एलओसी के पार सेना की इलीट कमांडो टीमें बैरीकेड्स से फिसलते हुए अंधेरे में अदृश्य हो गईं. पैदल ही पहुंचे इन कमांडो की ना तो पाकिस्तानी रडार और ना ही हवा में पूर्व चेतावनी देने वाला एयरक्राफ्ट कोई टोह ले सका. ठीक उसी वक्त 30 पैरा कमांडो को काफी ऊंचाई पर खुलने वाले विशेष हाहो पैराशूट्स से उतारा गया.
ये पैराट्रूपर्स 35 हजार फुट की ऊंचाई से कूदे. ये इसलिए किया गया कि पाकिस्तानी रडार और श्रव्य उपकरण उन्हें पकड़ ना पाएं. जीपीएस गैजेट्स से लैस ये कमांडो ठीक उन्हीं जगह पर उतरे जैसा कि सोचा गया था. यानी पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों के पास. इसी के साथ कमांडो की सात और टीमें भी अपने अपने लक्षित आतंकी ठिकानों तक बिना कोई भनक दिए पहुंच गईं. पैरा कमांडो टेवर 21 और एके-47 असाल्ट राइफल्स के साथ ही रॉकेट प्रोपेल्ड गन्स और रूसी थर्मोबेरिक हथियारों से लैस थे.
आखिर क्या थी सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान की ओर से बढ़ती आतंकवादी घटनाओं पर भारत का मुंहतोड़ जवाब था. 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सेना ने आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तहस-नहस कर दिया था और करीब 50 खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया था. पीओके में इस जांबाज काम को अंजाम देने के लिए सेना तीन किलोमीटर अंदर तक घुस गई थी.
उरी कैंप पर आतंकी हमले के बाद की गई थी सर्जिकल स्ट्राइक
उरी में भारतीय सेना के कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ था. इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उस आतंकी हमले के 11 दिन बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. आज उसका वीडियो सबूत भारत के पास है. अब इसके साथ ही पाकिस्तान का वो झूठ भी बेनकाब हो गया, जिसमें उसने सर्जिकल स्ट्राइक को सिरे से खारिज कर दिया था.