scorecardresearch
 

नेपाल-चीन के बीच चल रही थी वार्ता, PM मोदी की हुई 'सरप्राइज एंट्री'

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए त्रिदेशीय संबंध को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन, जल विद्युत और सड़क पर साझा रूप से काम करने की आवश्यकता है.

Advertisement
X
अचानक नरेन्द्र मोदी बैठक में पहुंच गए
अचानक नरेन्द्र मोदी बैठक में पहुंच गए

Advertisement

गोवा में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की होटल के एक कमरे में अनौपचारिक बातचीत चल रही थी. दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के दौरान अचानक भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंच गए . मोदी के आने से द्विपक्षीय वार्ता तीन देशों के बीच केन्द्रित हो गई.

इस बातचीत के दौरान नेपाल के पीएम प्रचंड ने दो बड़े और उभरते विश्व शक्ति के नेपाल के विकास में योगदान की सराहना की. मोदी ने भी कहा कि नेपाल, चीन और भारत सिर्फ भौगोलिक सीमाओं से नहीं जुडे हैं बल्कि हिमालय और बुद्ध के कारण भी परस्पर जुड़े हुए हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए त्रिदेशीय संबंध को और मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन, जल विद्युत और सड़क पर साझा रूप से काम करने की आवश्यकता है.

 

Advertisement
Advertisement