भारत में महंगे स्मार्टफोन और टैबलेट की लोकप्रियता बढ़ने के बावजूद आज भी मोबाइल हैंडसेट खरीदने के लिए भारतीयों में कीमत सबसे ज्यादा महत्व रखती है. मोबाइल वीडियो सेवा प्रदाता वुक्लिप के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.
सर्वेक्षण में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, सउदी अरब और रूस जैसे देशों को शामिल किया गया. सर्वेक्षण में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लोग मोबाइल हैंडसेट खरीदते समय उसके फीचर्स देखते हैं, लेकिन भारतीय सबसे ज्यादा कीमत पर ध्यान देते हैं.
सर्वेक्षण में शामिल 36 फीसदी भारतीयों ने कहा कि वे मोबाइल हैंडसेट खरीदते समय उसका मूल्य देखते हैं. वहीं 26 प्रतिशत ने फीचर्स के आधार पर हैंडसेट खरीदने की बात कही. वहीं वैश्विक स्तर पर 33 फीसदी लोगों का कहना था कि वे हैंडसेट खरीदते समय सबसे ज्यादा फीचर्स का ध्यान रखते हैं.