धीरे-धीरे ही सही लेकिन दहेज के विरोध में देश की बेटियों में भी सजगता आने लगी है. इस ओर जारी एक नए सर्वेक्षण में 50 फीसदी से अधिक लड़कियों ने कहा है कि यदि उनके ससुरालवालों ने दहेज मांगा तो वे अपनी शादी रद्द कर देंगी.
वेबसाइट 'शादी डॉट कॉम' के सर्वेक्षण में लड़कियों से पूछा गया कि यदि उन्हें पता चला कि उनके माता-पिता से दहेज की मांग की गई है तो वे क्या करेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 51.4 फीसदी बेटियों ने कहा कि वे शादी रद्द कर देंगी. इस सर्वेक्षण के मुताबिक 48.6 फीसदी लड़कियों ने कहा कि वे ससुराल पक्ष को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर उन्हें बदनाम कर देंगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे में 24 से 35 साल उम्र की 5680 लड़कियों से बात की गई. सर्वे के तहत जब लड़कियों से पूछा गया कि दहेज मांगने वालों से कैसा बर्ताव किया जाना चाहिए, तब 59.8 फीसदी ने कहा कि ऐसे लोगों को तत्काल जेल भेज देना चाहिए. जबकि 40.2 फीसदी ने कहा कि ऐसे लोगों को सामाजिक रूप से अपमानित किया जाना चाहिए. 75 फीसदी से अधिक लड़कियों का कहना था कि दहेज प्रथा को रोका जा सकता है.
-इनपुट भाषा से