सुषमा स्वराज शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों के दौरे पर हैं. इस दौरे के दूसरे चरण में उन्होंने आसियान के नए महासचिव जनरल लिम जौक होई से मुलाकात की. ब्रुनेई के एक अनुभवी राजनयिक लिम ने जनवरी में महासचिव का पद संभाला. उन्होंने 2017 में वियतनाम के ली लुयोंग मिन्ह के पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी जगह ली.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि "आसियान-भारत संबंधों को स्मरणीय वर्ष में ले जाते हुए" सुषमा ने लिम से मुलाकात की और इस दौरान इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी भी मौजूद थी. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां आसियान-इंडिया नेटवर्क के थिंक टैंक की बैठक के पांचवे दौर पर यहां पहुंची हैं.
यह मुलाकात भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति का हिस्सा है. उम्मीद की जा रही है कि नई दिल्ली में 25 जनवरी को भारत और आसियान के बीच वार्ता साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के लिए एक स्मरणीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें आसियान राष्ट्रों के सभी नेता भी भाग ले सकते हैं.
सुषमा स्वराज शुक्रवार को दक्षिण पूर्व एशिया के तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में थाईलैंड से यहां पहुंची. वह इस दौरे के दौरान सिंगापुर की यात्रा भी करेंगी.