एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने स्वागत किया है. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कोर्ट की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
मुंबई पुलिस पर निशाना साधते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस ने जिस तरह व्यवहार किया, हाथ में ठप्पा लगाया, हाउस अरेस्ट कर लिया. प्लेन से तो बहुत लोग गए थे, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति को क्वारनटीन किया गया. सीबीआई जांच की सिफारिश अच्छी पहल है.
Exclusive- नीतीश कुमार ने आजतक को बताया, क्यों की सुशांत केस की CBI जांच की सिफारिश
जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अब जांच में सीबीआई अपराधी के गिरेहबान तक पहुंचेगी. चाहे वह कोई भी अपराधी हो. अगर पाताल में भी अपराधी रहेगा तो उसे खोज लिया जाएगा. बिहार पुलिस भी सक्षम थी. देश की मांग थी कि सीबीआई जांच हो. मर्डर करके सुसाइड का मामला बना दिया गया है.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने सुशांत केस की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. इसकी कागजी कार्यवाही आज शाम तक पूरी हो जाएगी. उसके बाद सिफारिश को औपचारिक रूप से केंद्र और सीबीआई के पास भेज दिया जाएगा.
सुशांत सुसाइड केस में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
आजतक से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'आज मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की. उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी. आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी. पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते थे. आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे.'