अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करते हुए मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है. जिसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है. वहीं एनसीपी नेता पार्थ पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है.
यह भी पढ़ें: सुशांत केस: CBI करेगी जांच, महाराष्ट्र सरकार बोली- हम दायर करेंगे रिव्यू पीटिशन
सुशांत सिंह राजपूत के सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में दो महीने में एफआईआर दर्ज नहीं की. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय मिलेगा.
इसके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोते पार्थ पवार सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सीबीआई जांच कराने की वकालत पहले कर चुके हैं. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्थ पवार ने अपने ट्विटर अकाउंट में सत्यमेव जयते लिखा है.
सत्यमेव जयते!
— Parth Pawar (@parthajitpawar) August 19, 2020
वहीं बीजेपी प्रवक्ता और विधायक रामकदम ने सुशांत सिंह मामले पर कहा कि 66 दिनों के बाद सुशांत के चाहने वालो को राहत मिली है. महाराष्ट्र सरकार पता नहीं किस बड़े आदमी को बचाना चाहती है. उन्होंने अपने अहंकार की वजह से अब तक यह केस सीबीआई को नहीं दिया था. आज उनका अहंकार टूटा है. महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र पुलिस से भी माफी मांगे, जिन्होंने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा.
सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जाँच की माँग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था।
आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 19, 2020
करणी सेना के अध्यक्ष सुरज पाल ने कहा है कि अब हत्यारों को जेल में जाने से कोई नहीं रोक सकता. सत्य की जीत होगी.
#सुप्रीम_कोर्ट ने कहा #CBI ओर हमने कहा था #CBIForSSR सिर्फ़ इतनी सी ही तो माँग थी #करणीसेना की ओर हमें जेल में डाल दिया...अब #रिया ओर हत्यारों को जेल में जाने से कोई नहीं रोक सकता....सत्य की जीत pic.twitter.com/vbyiyt3CHp
— Suraj Pal Amu (करणी सेना) (@amu_pal) August 19, 2020
वहीं सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि ये आत्महत्या नहीं है. अचानक ये सब सुशांत नहीं कर सकता है. वो बिहार का बेटा था. वो ऐसा काम नहीं कर सकता. अब सीबीआई जांच से सभी पर्त खुलेंगी. सारा सच सामने आएगा.
बीजेपी नेता नितेश राणे ने भी इस मामले में ट्वीट किया है.
Ab Baby penguin toh giyo!!!
It’s SHOWTIME! #JusticeForSSR
— nitesh rane (@NiteshNRane) August 19, 2020
वहीं इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यह एक कानूनी मुद्दा है. महाराष्ट्र कानून व्यवस्था वाला राज्य है. इसने किसी के साथ अन्याय नहीं किया है. मुंबई पुलिस ने बढ़िया जांच की है. महाराष्ट्र में सत्य और न्याय की जीत होती है. व्यक्ति छोटा हो या बड़ा, कानून से ऊपर कोई नहीं.
यह भी पढ़ें: क्या गिरफ्तार होंगी रिया चक्रवर्ती? जानें SC के फैसले के बाद अब CBI का अगला कदम
बता दें कि फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने केस की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी. महाराष्ट्र सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा. मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार इस मामले में रिव्यू पीटीशन दाखिल कर सकती है.