कभी मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ दमखम दिखाने वाले और मैदान के बाहर एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पहलवानों सुशील कुमार और नरसिंह यादव एक बार फिर से आमने-सामने हो सकते हैं. नरसिंह यादव पर डोपिंग संबंधी लगा बैन अब खत्म हो रहा है.
इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने रिंग में नरसिंह यादव की वापसी का स्वागत किया है. सुशील कुमार ने नरसिंह की वापसी और उनसे मुकाबले के बारे में भी बयान दिया है. सुशील ने कहा है कि वह नरसिंह के रिंग में लौटने का स्वागत करते हैं. दोनों अब एक ही कैंप में देखे जा सकते हैं.
हालांकि, सुशील ने नरसिंह के साथ मुकाबला होने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह समय आगे बढ़ने का है. फिलहाल हमें इससे हटकर सोचना चाहिए. बता दें कि दोनों पहलवानों के बीच पिछली बार काफी जुबानी जंग हुई थी.
सुशील कुमार ने कहा कि फिलहाल ऐसी बातों में पड़ने का समय नहीं है कि अतीत में क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि उनका मिशन टोक्यो ओलंपिक है और वह अपने देश को एक और मेडल दिलाने की तैयारी में लगे हैं.
एजेंडा आजतक के मंच पर रामदेव, मैरी कॉम, सुशील कुमार ने लगाए पुशअप्स, देखें कौन जीता
बता दें कि सुशील कुमार के प्रतिद्वंद्वी पहलवान नरसिंह पर डोपिंग मामले में बैन लगा था. अब इस बैन की अवधि पूरी हो रही है. नरसिंह को ओलंपिक की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय कुश्ती शिविर में जगह मिली है. यहां पर उनके और सुशील के बीच दो-दो हाथ हो सकते हैं. नरसिंह के पास ओलंपिक में जाकर देश के लिए मेडल लाने का यह बेहरतीन मौका माना जा रहा है.
सुशील कुमार राष्ट्रीय शिविर में पहले से अलग अभ्यास कर रहे हैं. अब नरसिंह का नाम भी शिविर में शामिल किया जा चुका है. राष्ट्रीय शिविर एक सितंबर से सोनीपत में शुरू होने जा रहा है.
इस मौके पर सुशील ने नरसिंह को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुशील ने कहा कि नरसिंह एक अच्छे पहलवान हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि नरसिंह देश का नाम रोशन करेंगे. बता दें कि पिछली बार दोनों पहलवानों के एक ही भार वर्ग में लड़ने की घोषणा के बाद से दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी. हालांकि नरसिंह के डोपिंग विवाद में फंस जाने के बाद इस विवाद ने दूसरा रुख ले लिया था.
दोनों पहलवान ओलंपिक क्वालिफायर के ट्रायल मुकाबलों में 74 किलोग्राम भार वर्ग में चुनौती पेश करेंगे. भारतीय कुश्ती महासंघ ने नरसिंह को अभ्यास करने की अनुमति दे दी है. सुशील इस समय राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विनेश फोगाट समेत कई खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर शिविर से अपना नाम वापिस ले लिया है.