scorecardresearch
 

नोटबंदी नियोजित तरीके से लागू नहीं किया गया: शिंदे

शिंदे ने कहा कि देशभर में साठ से सत्तर लोगों को इस नोटबंदी के कारण कतारों में खड़े रहने से जान गंवानी पड़ी. आज हर एक व्यक्ति परेशान है. व्यापारी परेशान हैं, किसान परेशान हैं.

Advertisement
X
सुशील कुमार शिंदे
सुशील कुमार शिंदे

Advertisement

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी का समर्थन शुरुआत से ही किया है, लेकिन मोदी सरकार ने नोटबंदी के निर्णय के बाद कल क्या होगा इसके बारे में सोचा तक नही. लोगो को कितनी तकलीफ हो रही है. निर्णय भले ही अच्छा लिया हो, जिससे कालेधन पर अंकुश लगने में मदद मिलेगी. लेकिन पूर्व नियोजन और तैयारी से नोटबंदी को अमल में लाया होता तो लोगों को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

शिंदे ने कहा कि देशभर में साठ से सत्तर लोगों को इस नोटबंदी के कारण कतारों में खड़े रहने से जान गंवानी पड़ी. आज हर एक व्यक्ति परेशान है. व्यापारी परेशान हैं, किसान परेशान हैं. मरीज परेशान हैं क्योंकि समय पर इलाज नहीं हो रहा है. अस्पताल परेशान है क्योंकि उन्हें बिल नहीं मिल रहा है. पुणे में एक अस्पताल में बिल नहीं दिया इसलिए एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. अगर सब नियोजन करके किया होता तो सबने उनके इस कदम को सराहा होता, आज सब लोग परेशान हैं.

Advertisement

'मोदी सरकार को खेती की समझ नहीं'
शिंदे ने तो मोदी सरकार और उनके सारे नेताओ के कृषि ज्ञान पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि मोदी सरकार को खेती बाड़ी का कुछ ज्ञान नहीं. किसान कैसे काम करता है, इसका कुछ पता नहीं. भारत के किसानों का नेतृत्व करने वाले नेता शरद पवार जी ने मोदी सरकार को कोआपरेटिव बैंक सेक्टर के बारे में बहुत ही स्पष्ट तरीके से अवगत कराया. ये किसानों के बारे में जो चिंता यातना होती है ये उस क्षेत्र में काम किये बगैर मोदी सरकार को समझ नहीं आने वाल. सिर्फ महाराष्ट्र की बात नहीं है, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत सभी राज्यों में कोआपरेटिव सेक्टर है और सभी जगह ये ही हाल है.

किसी को भी देशद्रोही कहती है ये सरकार: शिंदे
सुशील कुमार शिंदे से जब पूछा गया कि मोदी सरकार के नेता कह रहे हैं कि जो नोटबंदी का समर्थन नहीं करेंगे वो देशद्रोही कहलायेंग. तब शिंदे ने हंसकर जवाब दिया कि किस-किस को ये सरकार देशद्रोही करार देती है ये समझ नहीं आ रहा है. चलो स्वीकार कर लेते हैं जो आप ने किया वो सही, लेकिन नोटबंदी का नियोजन तो ठीक तरीके से किया होता. अगर उरी इलाके में हमला हुआ और किसी ने उसके बारे में टिपण्णी की तो तुरंत उसे देशद्रोही कहना ठीक नहीं. ऐसे थोड़ी न राज्य का प्रशासन किया जाता है. लोग अब बहुत समझदार हो गए हैं.

Advertisement

शिंदे ने कहा के विपक्ष पर आरोप लग रहे हैं कि संसद नहीं चले नहीं देते. जब संसद का नेता ही संसद में नहीं आता, नहीं रहता तो क्या चलेगा वहां. सभाग्रह के नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का काम ही है कि वो सभाग्रह में आएं और सबसे चर्चा करें.

Advertisement
Advertisement