अपने बयानों के कारण अकसर विवादों में फंसने वाले गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने एक और बेतुका बयान दिया है. बीजेपी के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी को जवाब देने के चक्कर में उन्होंने कहा कि अगर इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) मेरे कहने पर चलता तो देशभर में बहुत दंगे होते.
दरअसल, यूपी के बहराइच में रैली के दौरान मोदी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि उनके पीछे सीबीआई को लगाने वाले इंडियन मुजाहिदीन को संरक्षण दे रहे हैं. इन्हीं आरोपों पर जवाब देने के दौरान सुशील कुमार शिंदे ने विवादित बयान दिया.
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, 'अगर इंडियन मुजहादीन हमारे कहने से चलता तो इस देश में कई दंगे-फंसाद होते. पता नहीं ये बातें मोदी जी के दिमाग में कैसी आईं.'
सीबीआई के गलत इस्तेमाल के आरोपों पर शिंदे ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ऐसे ही बयान देते रहते हैं. हम पहले ही कह चुके हैं कि सीबीआई एक स्वतंत्र संस्था है. वो सरकार के मातहत ही काम करती है. जब बीजेपी सत्ता में थी तब सीबीआई उनके अंदर थी. आज हमारे अंदर है.'
बहराइच रैली में मोदी का बयान
नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मेरा मानना है कि अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी, बसपा एवं कांग्रेस की तिकड़ी चुनाव मैदान में नहीं होगी. मुझे लगता है कि अगले चुनाव में सीबीआई और इंडियन मुजाहिदीन होंगे. वे चुनाव का ध्यान रखेंगे, ताकि कांग्रेस के किले को बचाया जा सके.'