केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि नक्सलियों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए सरकार छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों में मानव रहित विमान (यूएवी) तैनात करने की व्यवस्था कर रही है.
शिंदे ने 25 मई को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के काफिले पर हुए हमले को 'आतंकवादी हमला' करार दते हुए कहा कि सरकार ने मानव रहित विमान के लिए व्यवस्था की है.
शिंदे ने कहा, 'हम इसे छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में तैनात करने की व्यवस्था कर रहे हैं.'
अधिकारियों ने कहा कि नक्सल विरोधी खुफिया सूचनाएं एकत्र करने में प्रभावी इस्तेमाल के लिए यूएवी को आंध्र प्रदेश के बेगमपेट हवाई अड्डे से छत्तीसगढ़ के लिए उड़ान भरने का प्रस्ताव है.
शिंदे ने कहा, 'हम यह मानते आ रहे थे कि यह नक्सल आंदोलन है. यह आतंकवादी गतिविधि थी.'
उन्होंने कहा कि नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को 75 बार छुरा घोंपने के बाद गोलियों से छलनी किया गया. मंगलवार को दिवंगत हुए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल को तीन गोलियां मारी गई थी.
उन्होंने कहा, 'क्या यह आतंक नहीं है? यह आतंकवादी कारनामा है.'
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आंतरिक सुरक्षा पर श्वेत पत्र की मांग को खारिज किए जाने के बारे में शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री नक्सलवाद की गंभीरता को जानते हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं श्वेत पत्र की जरूरत नहीं समझता.'