विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की
करीबियां विवादों में हैं. सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को लंदन से
पुर्तगाल जाने में मदद करने और ट्रैवल वीजा दिलाने का आरोप
है. सूत्रों के मुताबिक, स्वराज ने इस मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर सफाई दी है. विवाद के बाद सुषमा स्वराज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सुषमा स्वराज पर आरोप है कि इसके लिए उन्होंने बाकायदा ब्रिटिश
उच्चायुक्त से बात की. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इस वक्त लंदन
में हैं. उनपर आईपीएल से जुड़े कई आरोप हैं. इस मामले को तूल पकड़ता
देख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सफाई देते हुए लिखा, 'ललित
मोदी की पत्नी को कैंसर था. उन्होंने मानवता के आधार पर मदद
की.' अमित शाह ने सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कहा,'मामला बिलकुल साफ है. सुषमा जी के मामले में हो हल्ला का मामला नहीं है. मानवता के आधार पर मदद पर सवाल नहीं है. एंडरसन को देश से भगाने जैसा मामला नहीं है.'
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा,' जुलाई 2014 में ललित ने
अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए मुझसे बात की थी. 4 अगस्त को
पुर्तगाल में सर्जरी के लिए तारीख फिक्स की थी. ललित ने मुझे बताया कि
उन्होंने ट्रैवल वीजा के लिए लंदन और यूके की सरकार के पास अप्लाई
किया हुआ है. ललित पत्नी के इलाज के लिए लंदन से बाहर जाना चाहते थे.
मैंने मानवता के आधार पर ललित की मदद की.' आगे पढ़िए सुषमा स्वराज
की ट्वीट्स.
Sometime in July 2014 Lalit Modi spoke to me that his wife was suffering from Cancer and her surgery was fixed for 4th Aug in Portugal.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
He told me that he had to be present in the Hospital to sign the consent papers.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
He informed me that he had applied for travel documents in London and UK Government was prepared to give him the travel documents.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
Taking a humanitarian view, I conveyed to the British High Commissioner that "British Government should examine the request of
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
Lalit Modi as per British rules and regulations. If the British Government chooses to give travel documents to Lalit Modi,
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
I genuinely believe that in a situation such as this, giving emergency travel documents to an Indian citizen cannot and should not
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
I may also state that only a few days later, Delhi High Court quashed UPA Government's order impounding Lalit Modi's Passport on the
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
ground that the said order was unconstitutional being violative of fundamental rights and he got his Passport back.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
सुषमा स्वराज के मोदी की मदद के
आरोप में घिरने के बाद विरोधियों ने स्वराज और मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग
की.
Cong will demand resignation of Swaraj
& PM shud himself ask resignation if allegations are
true: Shakeel Ahmad pic.twitter.com/Oz8o1OjODl
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015
Person like
Sushma Swaraj should not be demonized so early, matter
should be investigated properly: Manoj Jha (RJD) pic.twitter.com/KUSinC9SN
H
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015
Sushma Swaraj
should come clean on the allegations being charged
against her: K C Tyagi (JD-U) pic.twitter.com/ce7G7MAviB
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा के मुद्दे पर स्थिति साफ करनी
चाहिए. दिग्विजय सिंह ने सुषमा स्वराज से अपील करते हुए कहा कि वो
नैतिकता के आधापर पर इस्तीफा दें.
I
respect Sushma Swaraj, it wasn't expected from her
helping Lalit Modi to procure travel documents: Digvijaya
Singh pic.twitter.com/0ZHwciDfSO
— ANI (@ANI_news) June 14, 2015