scorecardresearch
 

ललित मोदी को ट्रैवल वीजा दिलाने पर घिरी सुषमा ने PM से की बात, घर की बढ़ी सुरक्षा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की करीबियां विवादों में हैं. सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को लंदन से पुर्तगाल जाने में मदद करने और ट्रैवल वीजा दिलाने का आरोप है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी सफाई
सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी सफाई

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की करीबियां विवादों में हैं. सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को लंदन से पुर्तगाल जाने में मदद करने और ट्रैवल वीजा दिलाने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, स्वराज ने इस मुद्दे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर सफाई दी है. विवाद के बाद सुषमा स्वराज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

सुषमा स्वराज पर आरोप है कि इसके लिए उन्होंने बाकायदा ब्रिटिश उच्चायुक्त से बात की. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी इस वक्त लंदन में हैं. उनपर आईपीएल से जुड़े कई आरोप हैं. इस मामले को तूल पकड़ता देख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सफाई देते हुए लिखा, 'ललित मोदी की पत्नी को कैंसर था. उन्होंने मानवता के आधार पर मदद की.' अमित शाह ने सुषमा स्वराज का बचाव करते हुए कहा,'मामला बिलकुल साफ है. सुषमा जी के मामले में हो हल्ला का मामला नहीं है. मानवता के आधार पर मदद पर सवाल नहीं है. एंडरसन को देश से भगाने जैसा मामला नहीं है.'

सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा,' जुलाई 2014 में ललित ने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज के लिए मुझसे बात की थी. 4 अगस्त को पुर्तगाल में सर्जरी के लिए तारीख फिक्स की थी. ललित ने मुझे बताया कि उन्होंने ट्रैवल वीजा के लिए लंदन और यूके की सरकार के पास अप्लाई किया हुआ है. ललित पत्नी के इलाज के लिए लंदन से बाहर जाना चाहते थे. मैंने मानवता के आधार पर ललित की मदद की.' आगे पढ़िए सुषमा स्वराज की ट्वीट्स.

Advertisement







सुषमा स्वराज के मोदी की मदद के आरोप में घिरने के बाद विरोधियों ने स्वराज और मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की.



कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा के मुद्दे पर स्थिति साफ करनी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने सुषमा स्वराज से अपील करते हुए कहा कि वो नैतिकता के आधापर पर इस्तीफा दें.

Advertisement
Advertisement