scorecardresearch
 

ट्रोल ने सुषमा स्वराज को कहा- जिद्दी, कुछ इस तरह मिला जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्विटर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन उन्हे ट्विटर पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में फंसी भारतीय महिला द्वारा खरी खोटी सुनाने का मामला अभी शांत भी  नहीं हुआ था कि एक ट्वीटर यूजर ने सुषमा स्वराज को जिद्दी कह दिया है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, फाइल फोटो
विदेश मंत्री, सुषमा स्वराज, फाइल फोटो

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्विटर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन उन्हें ट्विटर पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में फंसी भारतीय महिला द्वारा खरी खोटी सुनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक ट्विटर यूजर ने सुषमा स्वराज को जिद्दी कह दिया है.

दरअसल सुषमा स्वराज ने एक ट्विटर यूजर के सहानुभूति भरे ट्वीट का जवाब देते हुए गीता के श्लोक का उल्लेख करते हुए लिखा कि 'भगवान कृष्ण के प्रति मेरा सम्पूर्ण समर्पण और अटूट विश्वास है. इसलिए मैं न कभी विचलित होती हूँ. ना धीरज खोती हूँ.कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥'

सुषमा के इस जवाब पर सूर्या नाम के एक ट्विटर यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा 'बस Mam जिद्दी हो गई और गुस्सा ज्यादा आ गया साथ ही पद का अहंकार भी'. जिसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा कि 'भगवन कृष्ण के प्रति समपर्ण का भाव अहंकार छोड़ने पर ही आता है. गुस्सा तो आप कर रहे हैं. मैं तो आपके गुस्से के बाद भी अपना काम शांति से पहले की तरह कर रही हूँ'.

गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इंडोनेशिया के बाली में फंसी एक भारतीय महिला ने खरी-खोटी सुनाई थी. जिसपर एक ट्विटर यूजर ने उससे पूछा कि आप विदेश मंत्रालय के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग क्यों कर रही हैं ?कृपया धैर्य रखें. जिसके जवाब में सुषमा ने लिखा  कि आजकल उनका मंत्रालय कडवी बाते ही सुन रहा है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी लखनऊ के एक दंपति को पासपोर्ट देने पर उठे विवाद को लेकर भी सुषमा स्वराज की जमकर ट्रोलिंग हुई थी. मामला इतना बढ़ गया कि तमाम दलों के नेता पार्टी लाइन छोड़कर सुषमा स्वाराज के समर्थन में खड़े हुए थें. तो वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रिय मंत्रियों ने भी सुषमा स्वराज का समर्थन किया था

Advertisement

Advertisement
Advertisement