ललित गेट विवाद और इस ओर विपक्ष के हंगामे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को जबरदस्त पटलवार किया. लोकसभा में मंत्री ने जहां एक ओर खुद को बेकसूर बताया, वहीं कांग्रेस और गांधी परिवार पर एक के बाद आरोपों की बौछार कर दी. ललित के जवाब में सुषमा ने कहा कि राजीव गांधी ने छुप-छुपकर क्वात्रोकी को देश से भगाया था. अमेरिकी जेल में बंद अपने दोस्त शहरयार को भी छुड़ाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच सुषमा स्वराज ने अपनी बात रखी. सुषमा ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. मुझे अपनी बात रखने का हक है.
राजीव गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि कांग्रेस के शासन में तमाम गलत लोगों को फायदा पहुंचाया गया. सुषमा ने कहा, 'बोफोर्स मामले के आरोपी क्वात्रोकी और भोपाल गैस हादसे के आरोपी वारेन एंडरसन को गुपचुप तरीके से छोड़ा गया. राजीव गांधी ने अपने दोस्त आदिल शहरयार को दिलवाया और उसे बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'
राहुल गांधी को कांग्रेस का इतिहास पढ़ने की सलाह
सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टियों पर भी निशाना साधा. सुषमा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं. उस समय में कभी वे अपने परिवार का इतिहास भी पढ़ें. सुषमा स्वराज ने कहा, 'राहुल गांधी मुझसे पूछते हैं कि कितने पैसे लिए. राहुल गांधी अपनी मां से पूछे कि क्वात्रोकी को छुड़ाने के लिए कितने पैसे लिए गए थे.'
'ललित मोदी भगोड़ा नहीं'
सुषमा स्वराज ने बीते दिनों सदन में दिए अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि ललित मोदी भगोड़ा नहीं है. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट वाले मामले में उनके पति वकील नहीं थे. ललित मोदी मामले में कांग्रेस को कठघरे में खड़े करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि उस समय कांग्रेस की सरकार थी और ऐसे में वही बताएं कि ललित मोदी को लंदन में घर कैसे मिला.
कांग्रेस काल में कार्रवाई पर सवाल
विदेश मंत्री ने ललित मोदी पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के शासनकाल को जमकर कोसा. उन्होंने कहा, 'जो कांग्रेस आज हमारी सरकार पर आरोप लगा रही है, सच तो यह है कि उनके खुद के शासनकाल में ललित मोदी मामले में 1 इंच भी कार्रवाई नहीं हुई. आखिर चार साल तक ईडी निष्क्रिय क्यों रहा.'