प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बीजेपी के भीतर खींचतान कुछ कम होती नजर आ रही है. अब बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी को पीएम दावेदार घोषित किए जाने से लालकृष्ण आडवाणी नाराज नहीं हैं.
लालकृष्ण आडवाणी के घर शनिवार को करीब 2 घंटे तक बीजेपी के कुछ नेताओं की बैठक चली. बैठक के बाद बाहर निकलते वक्त सुषमा स्वराज ने बताया कि आडवाणी नाराज नहीं हैं.
नरेन्द्र मोदी को पीएम दावेदार घोषित करने और पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के कामकाज के तरीके से नाराज आडवाणी से मिलने वालों में सुषमा स्वराज, अनंत कुमार और बलबीर पुंज शामिल थे. सुषमा, अनंत और पुंज आहत महसूस कर रहे आडवाणी को संयत करने के प्रयास में उनसे मिलने गए.
गौरतलब है कि आडवाणी की बेरुखी के बावजूद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार शाम मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस घोषणा से पहले बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मोदी की उम्मीदवारी को लेकर निर्णय लिया गया. आडवाणी उस बैठक में भी नहीं पहुंचे थे.
इससे पहले गोवा में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में भी आडवाणी नहीं पहुंचे थे, जिसमें मोदी को 2014 में होने वाले आम चुनाव के लिए प्रचार की कमान सौंपी गई थी.