सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष की नेता हैं. एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ वे बेजोड़ वक्ता हैं. उनकी याददाश्त बेजोड़ है और वे कई भाषाओं में शानदार भाषण दे सकती हैं. दस बार सुषमा ने चुनावी जंग में भाग लिया. सुषमा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं. कुछ महीनों के लिए वे दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. एक समय वे देश की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री थीं. आज के दौर में सुषमा बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. एनडीए में जितने भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार नेता हैं, उनमें से एक नाम सुषमा स्वराज का भी है.