scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, ऐसे किया याद

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलरवार रात निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है.

Advertisement
X
दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन (फाइल फोटो)
दिल का दौरा पड़ने से सुषमा स्वराज का निधन (फाइल फोटो)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा, 'भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय खत्म हो गया है. भारत एक ऐसे नेता के निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और गरीबों के जीवन को समर्पित किया. सुषमा स्वराज जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत थीं.'

पीएम मोदी ने कहा, 'सुषमा स्वराज उत्कृष्ट सांसद थीं. उन्हें पार्टी में सराहा और सम्मानित किया गया.'

Advertisement

पीएम मोदी ने लिखा, 'सुषमा जी ने अपने संभाले गए प्रत्येक मंत्रालय में उच्च मानक स्थापित किए. उन्होंने विभिन्न देशों के साथ भारत के संबंधों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक मंत्री के रूप में हमने उनके सहृदय पक्ष को देखा, जो उन भारतीयों की मदद करती थी, जो दुनिया के किसी भी हिस्से में संकट में थे.'

पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं उस तरीके को नहीं भूल सकता जिस तरह से सुषमा जी ने पिछले 5 सालों में विदेश मंत्री के रूप में अथक परिश्रम किया था. यहां तक कि जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तब भी वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए हर संभव कोशिश करती थीं और अपने मंत्रालय के मामलों के साथ बनी रहती थी. भावना और प्रतिबद्धता अद्वितीय थी.'

पीएम ने लिखा, 'सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने भारत के लिए जो भी किया उसके लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा.'

बता दें कि सुषमा स्वराज लंबे अरसे से बीमार चल रहीं थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.

Advertisement
Advertisement