लोकसभा चुनावों को मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस पर हमला भी बोल रही है और साथ ही बड़े-बड़े वादे भी कर रही है.पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की मानें तो लोकसभा चुनाव किसी भी वक्त संभव हैं.
दिल्ली में पार्टी के महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, 'यूपीए अपना कार्यकाल पूरी करेगी इसे लेकर संदेह है. ऐसे में लोकसभा चुनाव जल्द होने की पूरी संभावना है.'
उन्होंने दावा किया, '2014 चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. अभी देश में हवा का रुख बीजेपी के पक्ष में है.'
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'देश में महिलाएं असुरक्षित हैं. हमें कांग्रेस से सरकार छीननी है. अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो महिलाओं को पूरी सुरक्षा मिलेगी.'
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी संबोधित किया. उनके अनुसार बीजेपी सत्ता में आती है तो सबकुछ कर सकती है. चाहे मुद्दा महंगाई का हो या फिर आतंकवाद. किसानों की हत्या का मामला हो या फिर सीमा संघर्ष का मसला. हर मर्ज की दवा बीजेपी के पास है.
नितिन गडकरी ने कहा, 'बीजेपी देश में महंगाई कम कर सकती है. आतंक का खात्मा कर सकती है. किसानों की आत्माहत्या में कमी ला सकती है और सीमा पर संघर्ष की स्थिति में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब भी दे सकती है.'
गडकरी के अनुसार, 'देश की मौजूदा सभी समस्याओं का हल बीजेपी के पास है.'