scorecardresearch
 

सऊदी अरब में भारतीय महिला के हाथ काटने की घटना को लेकर सुषमा स्वराज ने की कड़ी निंदा

सऊदी अरब के रियाद शहर में एक महिला ने अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट दिया. इस घटना की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने निंदा करते हुए कहा कि यह मामला सऊदी अधिकारियों के सामने उठाया गया है.

Advertisement
X
Sushma Swaraj
Sushma Swaraj

सऊदी अरब के रियाद शहर में एक महिला ने अपने यहां काम करने वाली भारतीय महिला का हाथ काट दिया. इस घटना की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने निंदा करते हुए कहा कि यह मामला सऊदी अधिकारियों के सामने उठाया गया है.

Advertisement

स्वराज ने इस घटना को बताया अस्वीकार्य
तमिलनाडु के वेलूर में मुंगलेरी गांव की रहने वाली कस्तूरी मणिरत्नम अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सऊदी अरब में पिछले कुछ सालों से काम कर रही थी. जहां लंबे समय से उसके ऊपर जुल्म ढाए जा रहे थे. इस बात का विरोध करने पर उसकी मालकिन ने उसका दाहिना हाथ काट दिया.

इस घटना पर शुक्रवार को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सऊदी अरब में भारतीय महिला के साथ जैसा निर्मम बर्ताव किया गया, उससे हम बेहद दुखी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 55 वर्षिय पीड़िता मणिरत्नम भारतीय दूतावास के संपर्क में है. इस घटना की निंदा करते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यह अस्वीकार्य है हमने यह मामला सऊदी अधिकारियों के सामने रखा है.

 

Advertisement

 

भारत ने की मांग हत्या के प्रयास का मामला हो दर्ज
सऊदी अरब में काम करने वाली कस्तूरी के परिवार ने आरोप लगाया कि जब महिला ने प्रताड़ना और उत्पीड़न से बचकर भागने की कोशिश की तो उसकी मालकिन ने उसका हाथ काट दिया. इस घटना को लेकर भारत ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने यह भी बताया कि रियाद में हमारे एम्बेसी ने यह मामला सऊदी के विदेश मंत्रालय में उठाया है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और दोषी को कड़ी सजा देने के लिए भी कहा है. हमने घटना की स्वतंत्र जांच की भी मांग की है और साथ ही यह अपील की है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए ताकि अगर वह दोषी पाया जाए तो उसे सजा दी जा सके. फिलहाल मणिरत्नम सऊदी के एक अस्पताल में भर्ती है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement