scorecardresearch
 

पोलियो मुक्त भारत के लिए सुषमा स्वराज और गुलाम नबी आजाद ने एक दूसरे को दी बधाई

15वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का आगाज भले ही हंगामे वाला हुआ हो लेकिन आखिरी दिन प्रश्नकाल के दौरान माहौल काफी खुशनुमा नजर आया. पोलियो उन्मूलन पर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक दूसरे को बधाई दी.

Advertisement
X
File Photo: सुषमा स्वराज और गुलाम नबी आजाद
File Photo: सुषमा स्वराज और गुलाम नबी आजाद

15वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का आगाज भले ही हंगामे वाला हुआ हो लेकिन आखिरी दिन प्रश्नकाल के दौरान माहौल काफी खुशनुमा नजर आया. पोलियो उन्मूलन पर विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक दूसरे को बधाई दी.

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा, 'मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम कारगर हो, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को शुभकामनाएं मैं स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देना चाहती हूं कि भारत पोलियो मुक्त हुआ.' इस पर आजाद ने कहा, 'आपको भी बधाई, आपने जो बुनियाद डाली थी, उसे आगे बढ़ाया.'

इससे पहले एक पूरक प्रश्न के उत्तर में आजाद ने बताया कि गर्भवती, दुग्धपान कराने वाली माताओं और शिशुओं को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने व टीकाकरण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम पेश किया है. क्योंकि पहले आंकड़ों में काफी अंतर सामने आ रहा था.'

उन्होंने कहा, 'मैं टेक्नोलॉजी का ज्याद उपयोग नहीं करता लेकिन पहली बार मैंने मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया.' उन्होंने खेद व्यक्त किया कि सभी दलों की सरकारों ने शुरुआत में इस योजना में रुचि नहीं दिखायी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement