पिछले दिनों मोसुल में मारे गए भारतीयों को लेकर विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी का सवाल पूछने वाली कांग्रेस अपने ही सवाल पर घिर गई थी, लेकिन इस बार उसने ट्विटर पर ऐसा सवाल पूछा जिसमें इस बार खुद के लिए शर्मसार होने का कोई चांस ही नहीं दिया.
कांग्रेस ने ट्विटर पर लोगों से सुषमा को लेकर फिर से जनता की राय मांगी. इस बार उन्होंने अपने सवाल में सिर्फ 2 ऑप्शन ही दिए. कांग्रेस का सवाल था इनमें से किसे सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी मानते हैं. इराक में 39 भारतीयों की मौत या डोकलाम में जारी विवाद. हालांकि इस 2 ऑप्शन के अलावा कोई अतिरिक्त विकल्प लोगों के लिए नहीं रखा गया था.
इस सवाल पर 11,418 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें 57 फीसदी लोगों ने इराक में भारतीयों की मौत को विदेश मंत्री की सबसे बड़ी नाकामी बताई तो 43 फीसदी लोगों ने डोकलाम विवाद को सबसे बड़ी असफलता माना.
महज 2 ऑप्शन वाले इस सवाल के जवाब में लोगों ने मोसुल की घटना को उनके कार्यकाल का सबसे खराब बताया गया तो कांग्रेस ने आज इस पर ट्वीट करते हुए सुषमा को इसे भी रिट्वीट करने की चुनौती दे डाली.Which of these two is Sushma Swaraj's biggest failure? #IndiaSpeaks
— Congress (@INCIndia) March 28, 2018
खास बात यह है कि पिछले सवाल की तुलना में इस सवाल पर लोगों ने कम रुचि दिखाई. मोसुल की घटना को बतौर विदेश मंत्री सुषमा की सबसे बड़ी नाकामी बताने वाले सवाल पर 33,879 लोगों ने शिरकत की जबकि इस नए सवाल पर 11 हजार से ज्यादा लोगों ने रुचि दिखाई.Since many people didn't quite get the previous poll, this one should make things explicitly clear.
Dear @SushmaSwaraj M'am, feel free to retweet. https://t.co/vCNuCfyO4Q
— Congress (@INCIndia) March 29, 2018
26 मार्च को पूछे गए सवाल में 76 फीसदी लोगों ने बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी नाकामी मानने से इनकार कर दिया. महज 24 फीसदी लोग ही इस सवाल पर सहमत थे. ट्विटर पर पूछे गए सवाल को अपने पक्ष में जाता देखकर सुषमा ने इसे रिट्वीट कर दिया था.Do you think the death of 39 Indians in Iraq is Sushma Swaraj’s biggest failure as Foreign Minister? #IndiaSpeaks
— Congress (@INCIndia) March 26, 2018