पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम दर्शन करने पहुंचे MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रो पड़े. सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए 96 साल के धर्मपाल गुलाटी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे. सुषमा का शव देखते ही वह आंसू नहीं रोक पाएं और जमीन पर बैठक रोने लगे. साथ में मौजूद लोगों ने धर्मपाल गुलाटी को ढाढस बंधाया.
Delhi: Mahashay Dharampal Gulati, the owner of MDH spice company, gets emotional after paying tribute to former External Affairs Minister #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/7uqkS3jPxy
— ANI (@ANI) August 7, 2019
बता दें, मंगलवार देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात करीब 11 बजे के आस-पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया.
#WATCH Former External Affairs Minister #SushmaSwaraj wrapped in tricolour at BJP headquarters in Delhi pic.twitter.com/qDsZ77xuL4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
निधन के बाद सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर जंतर मंतर के नजदीक उनके आवास पर रखा गया था. मंगलवार रात भर सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा. बुधवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने सुषमा को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH Rajnath Singh, JP Nadda, Ravi Shankar Prasad, Piyush Goyal & other BJP leaders give shoulder to mortal remains of #SushmaSwaraj as they are being taken from BJP headquarters to Lodhi crematorium in Delhi. pic.twitter.com/H72kZ3lpQw
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे बीजेपी मुख्यालय लाया गया. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अंतिम दर्शन किया. इस दौरान ही एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. सुषमा के अंतिम दर्शन करते ही महाशय धर्मपाल गुलाटी फूट-फूटकर रोने लगे.