भारतीय राजनीति की दिग्गजों में शुमार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रहीं. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. सुषमा के अंतिम दर्शन करके पीएम मोदी भावुक हो गए. बता दें, मंगलवार देर रात सुषमा को हार्ट अटैक आया. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर रात करीब 11 बजे के आस पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया.
सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी कवरेज...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तकरीबन सवा दस बजे सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम ने उन्हें सुषमा की पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके पति स्वराज कौशल से बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र भावुक हो गए.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former External Affairs Minister and BJP leader #SushmaSwaraj. pic.twitter.com/Sv02MtoSiH
— ANI (@ANI) August 7, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद थीं. आडवाणी भी यहां पहुंचकर भावुक हो गए. लाल कृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी सुषमा स्वराज की बेटी से लिपट कर रो पड़ीं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद थे.
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
Delhi: Senior BJP leader LK Advani pays tributes to former EAM Sushma Swaraj at her residence. His daughter Pratibha Advani gets emotional as she meets #SushmaSwaraj's daughter, Bansuri. pic.twitter.com/3tfGAUL3I4
— ANI (@ANI) August 7, 2019
सुषमा का अंतिम दर्शन करने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भी थे. सुषमा के घर पहुंचकर रामगोपाल यादव फफक कर रो पड़े. इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. सुषमा स्वराज की दोनों किडनी खराब हुई थी. कुछ साल पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. भारत के राजनीतिक आसमान में बेहद लोकप्रिय सुषमा स्वराज के निधन से देश में गम का माहौल है. दिल्ली और हरियाणा सरकार ने उनके निधन पर शोक की घोषणा की है. देश दुनिया की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.