scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज: ट्विटर की सबसे चहेती भारतीय नेत्री, पर न कुछ फॉलो किया न LIKE

मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काफी इज्जत कमाई, दुनिया में भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति अगर ट्वीट कर उनसे मदद मांगता तो वह तुरंत जवाब देतीं.

Advertisement
X
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन...
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन...

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने काफी इज्जत कमाई, दुनिया में भारतीय मूल का कोई भी व्यक्ति अगर ट्वीट कर उनसे मदद मांगता तो वह तुरंत जवाब देतीं. ट्विटर पर इतना एक्टिव रहने के बावजूद सुषमा स्वराज ने कभी किसी को फॉलो नहीं किया.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

ट्विटर पर काफी फेमस रहीं सुषमा स्वराज को 1.3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. लेकिन वह किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कभी किसी का ट्वीट लाइक भी नहीं किया. उन्होंने आजतक 6371 ट्वीट किए हैं, जिनमें तो अधिकतर आम लोगों को किए गए रिप्लाई ही हैं.

Advertisement

sushma-1_080719064300.jpg

सुषमा स्वराज ट्विटर पर एक्टिव रहकर किस तरह दुनिया में फंसे भारतीयों की मदद करती थीं, इसका अंदाजा उनके कई जवाबों से लगाया जा सकता है. उन्होंने कई बार लोगों को रिप्लाई किया है कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंसे होंगे तो भारतीय लोग आपकी मदद करेंगे. ना सिर्फ भारतीय अगर पाकिस्तान या फिर अन्य किसी देश का नागरिक भी उनसे गुहार लगाता हो तो वह उसकी मदद जरूर करतीं.

sushma-2_080719064312.jpg

मंगलवार देर रात को जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया.

ना सिर्फ देश के नेताओं बल्कि दुनियाभर की बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. कई देशों के प्रमुख, विदेश मंत्री, पूर्व प्रमुख या फिर पूर्व विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज के इस तरह दुनिया को अलविदा कहने पर शोक व्यक्त किया. इतना ही नहीं पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में कई मंत्रियों ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया.

Advertisement
Advertisement