भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि कांग्रेस तथा इसकी सरकार का भ्रष्टाचार आकाश, धरती और पाताल तक में फैला हुआ है.
भाजपा और हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने कम कीमत पर स्पेक्ट्रम एयरवेव बेचकर हवा में भ्रष्टाचार किया, राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में जमीन पर भ्रष्टाचार किया और कोयला ब्लॉक के आवंटन में पाताल में भ्रष्टाचार किया.
लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा ने कहा, 'ऐसी भ्रष्ट सरकार के जाने का समय हो गया है.'
हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था अनियंत्रित हो चुकी है. हरियाणा में अपराध और अन्य आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या से साफ है कि राज्य सरकार अपराध को नियंत्रित करने में नाकाम रही.
इस मौके पर भाजपा के अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद थे. सुषमा और गडकरी ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा-हजकां गठबंधन की जीत होती है तो हजकां नेता कुलदीप विश्नोई हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे.