विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत में इलाज कराने के लिए आठ पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने की घोषणा की है. मेडिकल वीजा के आग्रह पर जवाब देते हुए स्वराज ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमने पाकिस्तानी नागरिक शाहबाज बीबी, जेहरूद्दीन बाबर, वजीर खान और इरफान अली चांदियों को भारत में यकृत प्रतिरोपण सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा देना स्वीकार किया है.
कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें.' ट्वीट की श्रृंखला में उन्होंने अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भी वीजा देने को मंजूरी दी.
We approve medical visa for Pakistan nationals Mrs.Shahbaz Bibi, Zaheerudin Babar, Wazir Khan and Irfan Ali Chandio for their liver transplant surgery in India. Pls contact Indian High Commission in Pakistan. @IndiainPakistan /1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
सीमा पार आतंकवाद सहित कई मुद्दों को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तल्ख संबंध के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को इलाज के लिए मेडिकल वीजा देने में सुषमा सहानुभूति वाला रूख अपनाती हैं.