scorecardresearch
 

सुषमा ने चीनी विदेश मंत्री से की मुलाकात, डोकलाम के बाद पहली बड़ी बैठक

वांग यहां रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय वार्ता के लिए आए हुए हैं. चीन के विदेश मंत्री आज शाम भारत-चीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज नयी दिल्ली में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
चीनी विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा
चीनी विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने परस्पर हित के सभी मुद्दों पर चर्चा की. गर्मियों में हुए डोकलाम गतिरोध के बाद चीन की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.

वांग यहां रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय वार्ता के लिए आए हुए हैं. चीन के विदेश मंत्री आज शाम भारत-चीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज नयी दिल्ली में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

चीन ने लगाया था ड्रोन घुसने का आरोप

आपको बता दें कि अभी हाल ही में चीन की ओर से दावा किया गया था कि भारत का एक ड्रोन (UAV) उसके एयरस्पेस में घुस गया है. इस पर चीन ने घोर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

चीन के वेस्टर्न कमांड ज्वाइंट स्टाफ डिपार्टमेंट के डिप्टी हेड झांग शुइली का कहना है कि भारतीय यूएवी ने हाल ही में चीन के एयरस्पेस में घुसपैठ की है. चीन बॉर्डर पर तैनात चीनी सैनिकों ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि भारत के इस कदम ने चीन की सुरक्षा संप्रभुता का उल्लंघन किया है, हम इसका विरोध करते हैं. हम चीन की संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए हर कदम उठाएंगे.

आपको बता दें कि डोकलाम विवाद के बाद से ही भारत और चीन के बीच रिश्तों में खटास चल रही है. अभी पिछले माह नवंबर में ही चीन और भारत के अधिकारियों ने बीजिंग में भारत-चीन मामलों पर परामर्श व समन्वय कार्यतंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के 10वें चरण में सीमा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की थी.

Advertisement
Advertisement