नेपाल के दौरे पर पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को वहां नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, सुषमा ने उन्हें पिछले चुनावों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की.
EAM @SushmaSwaraj met with Chairman CPN (Maoist Centre) Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda of #Nepal and complemented him on his party's performance in the recent elections. The two leaders discussed steps to further deepen our unique India-Nepal bilateral relations. @cmprachanda pic.twitter.com/8oaspgZhFF
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) February 2, 2018
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. बता दें कि प्रचंड की पार्टी प्रांतीय और संघीय चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
सुषमा ने 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी' (सीपीएन-यूएमएल) के प्रमुख के. पी. ओली से गुरुवार को मुलाकात की, जो देश में अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे. वहां उन्होंने कहा कि नेपाल की यात्रा मित्रों से मुलाकात करने के लिए है. बातचीत के लिए कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है.
बता दें कि भारत सरकार ने सोमवार को कहा था कि सुषमा स्वराज का दौरा भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक दौरे की परंपरा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. उनके दौरे को दोनों देशों में संबंध मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.