scorecardresearch
 

नेपाल दौरे पर सुषमा स्वराज, माओवादी नेता प्रचंड से की मुलाकात

सुषमा स्वराज-प्रचंड के बीच मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. बता दें कि प्रचंड की पार्टी प्रांतीय और संघीय चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज और पुष्प कमल दहल प्रचंड
सुषमा स्वराज और पुष्प कमल दहल प्रचंड

Advertisement

नेपाल के दौरे पर पहुंचीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को वहां नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, सुषमा ने उन्हें पिछले चुनावों में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की.

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई. बता दें कि प्रचंड की पार्टी प्रांतीय और संघीय चुनावों में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.

सुषमा ने 'कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी' (सीपीएन-यूएमएल) के प्रमुख के. पी. ओली से गुरुवार को मुलाकात की, जो देश में अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे. वहां उन्होंने कहा कि नेपाल की यात्रा मित्रों से मुलाकात करने के लिए है.  बातचीत के लिए कोई निर्धारित एजेंडा नहीं है.

Advertisement

बता दें कि भारत सरकार ने सोमवार को कहा था कि सुषमा स्वराज का दौरा भारत और नेपाल के बीच उच्च स्तरीय राजनीतिक दौरे की परंपरा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. उनके दौरे को दोनों देशों में संबंध मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement