scorecardresearch
 

भगवद्गीता राष्ट्रीय ग्रंथ है: सुषमा स्वराज

भगवद्गीता की 5151 वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा पहले ही मिल गया है .

Advertisement
X
sushma swaraj
sushma swaraj

भगवद्गीता की 5151 वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा पहले ही मिल गया है .

Advertisement

इस मौके पर गीता प्रेरणा संस्था ने गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया. करीब 51 हजार लोगों के अलावा इस आयोजन में कई बड़ी हस्तियों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, विहिप नेता अशोक सिंघल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जगतगुरू शंकाराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ, महंत महेशवर्दास, स्वामी गुरु शंर्नानंद और योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए. उत्सव में शिरकत करते हुए जहां सुषमा स्वराज ने कहा कि वह विदेश मंत्री नहीं बल्कि गीता के अनुसार जीवन जीने वाली साधक के रूप में शामिल हुई हैं.

सुषमा ने कहा कि पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को गीता देकर पीएम ने राष्ट्रीय ग्रंथ का सम्मान पहले दे दिया है . कृष्ण के सिवाय में और किसी को नहीं जानती यही सोचकर में जीवन जी रही हूं.वहीं वीएचपी नेता अशोक सिंघल ने कहा कि सरकार को गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करना चाहिए. उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आने वाली गीता जयंती पर डाक टिकट जारी करने की प्रार्थना करेंगे. इस मौके पर अंग्रेजी भाषा की गीता का अनावरण भी किया गया.

Advertisement
Advertisement